बहादुर शाह जफर
बहादुर शाह ज़फ़र (१७७५-१८६२) भारत मे मुग़ल साम्राज्य के आखिरी शहंशाह छल आर उर्दू भाषा के मानल जाए वाला शायर छल।
उर्दू के कवि
सम्पादन करीलगता नहीं है जी मेरा उजड़े दयार में,
किस की बनी है आलम-ए-नापायदार में।
बुलबुल को बागबां से न सैयाद से गिला,
किस्मत में कैद लिखी थी फसल-ए-बहार में।
कह दो इन हसरतों से कहीं और जा बसें,
इतनी जगह कहाँ है दिल-ए-दाग़दार में।
एक शाख गुल पे बैठ के बुलबुल है शादमान,
कांटे बिछा दिए हैं दिल-ए-लाल-ए-ज़ार में।
उम्र-ए-दराज़ माँग के लाये थे चार दिन,
दो आरज़ू में कट गये, दो इन्तेज़ार में।
दिन ज़िन्दगी खत्म हुए शाम हो गई,
फैला के पांव सोएंगे कुंज-ए-मज़ार में।
कितना है बदनसीब 'ज़फर' दफ्न के लिए,
दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में॥
मुग़ल सम्राटसभ क कालक्रम
सम्पादन करीगैलरी
सम्पादन करी-
The Emperor Bahadur Shah II Enthroned
-
"Capture of the King of Delhi by Captain Hodson"
बाह्य जडीसभ
सम्पादन करी- ज़फ़र क रचनासभ कविता कोश मे सङ्ग्रहित २००९-०२-०४ वेब्याक मेसिन
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम